How to record and Edit Best Voiceover like a Pro In this video, we’ll teach you how to record and edit professional voiceovers.
Bring your message to life—get professional voice-over services today!
✔️Here i show you a top rated service: Click Here.
✔️And Here i show you more voice over artists.
वेलकम टू YouTube वॉइस ओवर मास्टर क्लास। आज के दिन हर कोई कहता है कि क्वालिटी कंटेंट बनाओ। बट क्वालिटी कंटेंट बनाने के लिए हमें एक बेटर ऑडियो क्वालिटी भी चाहिए होता है। राइट? यह हमें कोई नहीं बताते हैं। डोंट वरी इस वीडियो में डिस्कस करूंगा कि तुम अपने स्मार्टफोन से कैसे प्रोफेशनल वॉइस रिकॉर्ड कर सकते हो। अब स्मार्टफोन के नाम सुनने के बाद मैक्सिमम लोगों को स्पेशली न्यू क्रिएटर्स को यह लगता है कि वो बिना माइक के अच्छी ऑडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। व्हिच इज नॉट टू एट ऑल। यह जरूरी नहीं है कि अच्छी वॉइस रिकॉर्ड करने के लिए एक अच्छी माइक भी चाहिए होता है। तुम सिर्फ अपने स्मार्टफोन के बिल्ट इन माइक से ही हाई क्वालिटी का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। तो इसलिए मैं आसानी से कह सकता हूं कि एक अच्छे वॉइस ओवर के लिए आपका फोन ही काफी है। बट अगर आपके पास बजट है देन आई स्ट्रांगली रिकमेंड कि एक सस्ते से माइक पर जरूर इन्वेस्ट करो। करेंटली मैं जो माइक यूज़ करता हूं उसका नाम है BA M1 माइक जिसको मैं Flipkart से 499 में परचेस किया था। करेंटली इस माइक का प्राइस अराउंड 800 के आसपास या उससे भी कम हो सकता है। आई एम नॉट श्योर। इफ यू आर अ बिगिनर्स देन आई रिकमेंड कि इस माइक को जरूर से ट्राई करो। बात करें ऑडियो रिकॉर्डिंग ऐप की जो तुम अपने फोन के डिफ़ॉल्ट वॉइस रिकॉर्डर का भी यूज़ कर सकते हो। मैं पर्सनली यूज़ करता हूं Dolb ऑन ऑडियो रिकॉर्डर व्हिच इज अवेलेबल ऑन Play Store। तुम वहां से इसे डाउनलोड कर लेना। वॉइस रिकॉर्ड से पहले कुछ बेसिक्स टिप्स है जिन्हें जानना बहुत जरूरी है। पहले हम इसे जान लेते हैं। देन आई टॉक अबाउट हाउ टू रिकॉर्ड वॉइस। एक अच्छी ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए तुम्हें एक ऐसी जगह की जरूरत है जहां ना ही नॉइज़ हो और ना ही एक हो। नॉइज़ को हम एडिटिंग से भी रिमूव कर सकते हैं। फिर भी ट्राई करो कि रिकॉर्डिंग के टाइम बैकग्राउंड में नॉइज़ कम से कम हो। बट आपके वॉइस में एकको नहीं होना चाहिए। मैं पर्सनली अपने कमरे से एकको रिमूव करने के लिए अपने कमरे को कपड़े, बुक्स एंड अदर्स ऑब्जेक्ट से भर देता हूं। विंडो एंडोर में पर्दा लगा देता हूं। इससे मेरा वॉइस में एकको काफी हद तक मेंटेन हो जाता है। तुम भी इसे ट्राई कर सकते हो। इससे एकको काफी हद तक कम हो जाता है। इतना करने के बाद भी अगर तुम्हारे वॉइस में एकको आते हैं तो तुम एक क्लोजेट को कपड़े बुक से भर सकते हो। एंड वहां पे अपना फोन रख के रिकॉर्ड करना। रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले बैकग्राउंड नॉइज़ चेक करना। अगर तुम सिटी या मार्केट प्लेस में रहते हो तो आई एम श्योर कि आपके वॉइस ओवर में नॉइज़ आएगा। ऐ सिचुएशन में तुम अपनी वॉइस को मिडनाइट या अर्ली मॉर्निंग में रिकॉर्ड कर सकते हो। ऑडियो रिकॉर्ड करने से पहले स्क्रिप्ट के साथ थोड़ा सा प्रैक्टिस करो ताकि रिकॉर्डिंग के टाइम कंफ्यूज ना हो कि मुझे बोलना क्या है। इससे तुम अपने ऑडियो को कॉन्फिडेंस के साथ रिकॉर्ड कर पाओगे। नाउ लेट्स टॉक अबाउट हाउ टू रिकॉर्ड बॉयज। जब भी ऑडियो रिकॉर्ड करोगे तो ट्राई करो कि खड़े होकर रिकॉर्ड करो। खड़े होकर रिकॉर्ड करने से तुम अपनी वॉइस को ज्यादा अच्छे से कंट्रोल कर पाओगे और तुम्हारे वॉइस ओवर की क्वालिटी भी इंप्रूव हो जाएगी। रिकॉर्डिंग के टाइम वॉल्यूम थोड़ा ज्यादा रखना एस कंपेयर टू नॉर्मल और बेटर एनर्जेटिक ऑडियो। इतना करने के बाद नाउ यू कैन स्टार्ट रिकॉर्डिंग। अब जब तुम रिकॉर्ड करने लगोगे तो याद रखना पूरी स्क्रिप्ट को एक ही बार में रिकॉर्ड मत करना। फॉर एग्जांपल अगर मुझे स्क्रिप्ट में तीन पार्ट को एक्सप्लेन करना हो तो पहले मैं एक पार्ट को रिकॉर्ड करूंगा। देन आई टेक ए ब्रेक फॉर फ्यू मिनट्स। ऐसे करने से तुम्हें लो एनर्जेटिक फील नहीं होगा और तुम्हारी वॉइस क्वालिटी बेटर बनेगा। इतना कुछ सुनने के बाद आपके मन में एक सवाल आया होगा। ऑलराइट नाउ द क्वेश्चन इज क्या इतना सब करने के बाद हमें एक प्रोफेशनल ऑडियो मिल जाएगी? आंसर है यस बट ओनली 60%। अभी तक मैंने जो भी बताया अगर तुम वो सब कर लेते हो तो तुम्हारे वॉइस का ऑडियो क्वालिटी बेटर हो जाएगी। तो क्या इन सब से तुम्हारी वॉइस इंप्रूव होगी? शायद नहीं। अभी तक मैंने जो भी बताया वो इस पूरे वॉइस ओवर का सिर्फ 60% हिस्सा है। क्वीन, एकको एंड नॉइज़। तो जो बाकी का 40% है उसके लिए तुम्हें बोलने का तरीका इंप्रूव करना होगा। इतना कुछ करने के बाद अब इस ऑडियो को एडिट करना है। इसके लिए लाइक दिस ऑडियो एडिट और इस ऐप को ओपन करना है। अगर तुम्हारे पास यह नहीं है तो Play Store में अवेलेबल है। वहां से डाउनलोड कर लेना। अब यहां पर क्लिक करके उस फाइल को ऐड कर लेना है। जिस रिकॉर्डिंग को तुम एडिट करना चाहते हो। मेरे पास एक वॉइस सैंपल है तो मैं उसे ऐड कर लेता हूं। ऐड करने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करना है। उसके बाद इफ़ेक्ट में क्लिक करना है। थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करना है और यहां अनवॉइस रिडक्शन इस पर क्लिक करना है। थ्रेशहोल्ड इसे -75 एंड रेड इसे 35% पे रखना है। इतना करने के बाद अप्लाई पर क्लिक करना है। देन अगेन थ्री लाइन में क्लिक करना है और फिर इफेक्ट में क्लिक करना है। देन स्क्रॉल डाउन करना है और यहां कंप्रेसर इस पर क्लिक करना है। थ्रेशल कोड 33 एंड मेकअप गेन रिसेप्ट 27 आफ्टर दिस अप्लाई पर क्लिक करना है। देन अगेन थ्री लाइन पर क्लिक करना है। उसके बाद इफ़ेक्ट में क्लिक करना है। स्क्रॉल डाउन करके यहां पर क्लिक करना है। एकुलजर एंड एंपलीफायर पर। यहां लेफ्ट के तीन बेस इनक्रीस करने के लिए और राइट के तीन ट्रेवल इंक्रीस करने के लिए है। तुम इसे अपने अकॉर्डिंग सेट कर लेना क्योंकि सबका वॉइस अलग-अलग होता है। मुझे ट्रेवल ज्यादा अच्छा लगता है एज़ कंपेयर टू बेस। तो इसलिए मैं इसे हाई कर देता हूं। इतना करने के बाद अप्लाई पर क्लिक करना है। देन थ्री डॉट पर क्लिक करना है। देन इफेक्ट और यहां पर क्लिक करके इस वॉइस को नॉर्मलाइज़ करना है। अब सेव में क्लिक करके इसे सेव कर लेना है। उसके बाद Chrome ब्राउज़र को ओपन करना है और सर्च करना है AOब pdcast। इस वेबसाइट पर आना है। चूज़ फाइल लिस्ट पर क्लिक करके उस फाइल को ऐड कर लेना है। आफ्टर एनहांस डाउनलोड योर फाइल। फाइनली योर ऑडियो इज रेडी। एंड नाउ यू कैन यूज़ इट इन योर वीडियोस। बाय।
Make your content unforgettable with our expert voice-over services—reach out today!
✔️Here i show you a top rated artist: Click Here.
✔️And Here i show you more to choose.
Wow amazing blog layout How long have you been blogging for you made blogging look easy The overall look of your web site is magnificent as well as the content
I appreciate the honesty and openness in your writing.